क्रिकेटखेल

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार पर फूटा लोगों का गुस्सा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BanIPL

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की लगातार दूसरी हार के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई हैं। रविवार को न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार थी। दोनों मैचों में हार के बाद निराश क्रिकेट फैंस अब ट्विटर पर IPL को बैन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं भारत अगर शेष बचे मैचों को बड़े अंतराल से जीतता है, साथ ही न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान मात देता है तो भारत अंतिम चार यानी कि सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

आईपीएल (IPL) को बैन करने की मांग

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन और भारतीय कप्तान विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप हुए। फैंस इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं और इसी वजह से हार का कसूरवार आईपीएल (IPL) को बताया जा रहा है। कई फैंस का कहना है कि खिलाड़ी आईपीएल पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं इसलिए भारतीय क्रिकेट का स्तर गिरता जा रहा है। फैंस का मानना है आईपीएल में खेलने की वजह से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

आपको बताते हैं, लोगों ने क्या-क्या कहा है-

संबंधित खबरें...

Back to top button