भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : कर्ज चुकाने के लिए किया बच्ची का किडनैप, पड़ोसी ने लगाया बेहोशी का इंजेक्शन और करंट; आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

भोपाल। राजधानी में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने झकझोर के रख दिया है। भोपाल के बैरसिया में दो आरोपियों ने कर्जा चुकाने के लिए कॉलोनी की ही एक बच्ची का किडनैप कर लिया। आरोपियों ने नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की और करंट भी लगाया। बच्ची को बोरे में भरकर बंधक बना कर रखा। वहीं पुलिस ने 10 घंटे में बच्ची को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया है।

ये भी पढ़ें: MP Nagar Nigam Elections 2022 : ओवैसी की पार्टी MP में लड़ेगी निकाय चुनाव, इन 7 शहरों में उतारेगी प्रत्याशी

बच्ची को लगाया बेहोशी का इंजेक्शन

बैरसिया पुलिस के मुताबिक, 12 साल की बच्ची 6वीं की छात्रा है। बुधवार शाम करीब 6 बजे उसकी मां टेलर की दुकान गई थी। बच्ची के पिता टीचर हैं। इसी दौरान घर के सामने खड़ा आरोपी योगा टीचर नर्मदा प्रसाद जाटव (24) ने नाबालिग को अपने घर में खींच लिया। इसके बाद बच्ची के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह को कपड़े से बांध दिया। इसके बाद आरोपी ने रिश्तेदार राजकुमार जाटव को बुला लिया। दोनों ने बच्ची को बेहोशी का इंजेक्शन दिया। नाबालिग के बेहोश होने के बाद उसे बोरे में भरकर पंडित दीनदयाल कॉलोनी स्थित रिश्तेदार के मकान पर लेकर पहुंचे। जहां बच्ची के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की और उसे करंट के झटके भी दिए।

पुलिस ने तड़के ही बच्ची को खोज लिया

इधर, शाम करीब सात बजे तक जब बेटी नहीं आई, तो परिवारवालों ने तलाश शुरू की। इसके बाद बच्ची के पिता ने रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार तड़के करीब 4 बजे बच्ची को पुलिस ने राजकुमार जाटव के घर से बरामद किया। साथ ही मुख्य आरोपी नर्मदा प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें: इंदौर : तेंदुए ने 7 साल की मासूम का गला दबोचा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम; घर के बाहर सो रहा था परिवार

सीसीटीवी से पकड़ाए आरोपी

एसपी देहात किरणलता केरकट्‌टा ने बताया कि पुलिस ने बच्ची के बारे में इलाके में पूछताछ की। इस बीच मुख्य आरोपी नर्मदा के घर के पास रहने वाली एक महिला ने बताया कि टीचर के घर से बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। इसी बीच, पुलिस ने बैरसिया क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगाले। इसमें दोनों आरोपी बाइक पर बोरी में कुछ सामान रखे थे। पुलिस के नर्मदा से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया। बताया कि रिश्तेदार के घर में बच्ची है।

आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर

इस घटना को लेकर प्रशासन भी हरकत में आ गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने नर्मदा का मकान ढहा दिया। वह अतिक्रमण कर बनाया गया था। बताया जा रहा कि आरोपी बच्ची के आने-जाने पर दो तीन दिन से नजर रख रहा था। बुधवार को जैसे ही बच्ची अकेली जाते दिखी, तभी आरोपी ने उसे उठाकर ले गए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button