जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कुएं में डूबने से पिता-पुत्र और बेटी की मौत, पानी भरने के दौरान हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम; CM ने जताया दुख

सिवनी। धूमा थाना क्षेत्र के धपारा गांव में खेत के कुएं में डूबने से पिता-पुत्र और बेटी की मौत हो गई। ये हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे का बताया जा रहा है। कुएं से पानी भरने के दौरान लड़के का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। बेटे को कुएं में डूबता देख पिता भी उसे बचाने कूद गया। वहीं पिता और भाई डूबता देख बेटी ने भी बचाने के लिए छलांग लगा दी। तीनों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया और परिवार को राहत राशि देने का ऐलान किया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। मृतकों की पहचान पुत्र अर्पित साहू (13), बेटी अर्पिता साहू (11) और पिता सुभाष साहू (50) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस मामले में गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सुभाष पिता गंगाराम साहू संत नगर का रहने वाल था। वह अपनी बेटी और बेटे के साथ खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए गया था। इस दौरान अर्पित कुएं से पानी निकालने लगा, तभी उसका पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा। यह देख सुभाष और अर्पिता दौड़कर कुएं के पास पहुंचे। बेटे को डूबता देख उसे बचाने के लिए पिता (सुभाष) कुएं में कूद गया। वहीं पिता और भाई के डूबता देख बेटी ने भी कुएं में छलांग लगा दी और तीनों की मौत हो गई। फोटो में देखा जा सकता है कि कुएं के चारों तरफ मिट्टी और पत्थर हैं, जिससे उसका पैर फिसला और गिर गया।


सीएम ने किया राहत राशि का ऐलान

एक की परिवार के तीन लोगों के हुए हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं दुःखद है। मैं दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। इस हृदय विदारक दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जायेगी। ।।ॐ शांति।।

ये भी पढ़ें- राजगढ़ में हादसा : बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन, सीएम ने भी लिया संज्ञान

संबंधित खबरें...

Back to top button