
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला परदेशीपुरा क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा का है। यहां के रहने वाले मयंक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पिता ने मंगलवार को बताया कि एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग था। परिवार वाले सब खुश थे और दोनों परिवारों की रजामंदी थी। लेकिन, अभी कुछ दिन पहले से वह डिप्रेशन में था। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।