
भोपाल। CM डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के पहले हाईटेक पार्क ‘नमोवन’ का भूमिपूजन किया। ये पार्क लालघाटी के पास वीआईपी रोड किनारे 3 एकड़ में 6.99 करोड़ रुपए से विकसित होगा। वहीं भूमिपूजन से पहले सीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
राजधानी का सबसे सुंदर पार्क होगा ‘नमोवन’
लालघाटी चौराहे के पास VIP रोड पर 3 एकड़ जमीन पर ‘नमोवन’ बनेगा। यह पार्क सोलर लाइट से रोशन होगा, इसके साथ ही यहां फूड, टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट बनेंगे। पार्क में फव्वारे और झूले भी रहेंगे, जो पार्क को और आकर्षक बनाएंगे। दावा है कि ये राजधानी का सबसे सुंदर पार्क होगा। पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगेगी। पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए तीन तरह के पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। जिसमें फलदार, छायादार पौधे भी शामिल हैं। करीब 100 किस्म के फूलों के पौधे भी लगेंगे।
जल्द पार्क डेवलप करने की प्रोसेस होगी शुरू
बता दें इस पार्क की डिजाइन पिछले साल बनी थी, फिर इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) अप्रूवल के लिए भेजी गई थी, जो मंजूर हो गई। बीजेपी जिलाध्यक्ष और एमआईसी मेंबर रविंद्र यति ने बताया, भूमिपूजन के साथ ही पार्क को डेवलप करने की प्रोसेस शुरू कर देंगे।
जमीन पर होगा पार्क डेवलप
जिस जगह पर पार्क विकसित किया जाना है, वो अभी अनुपयोगी है। ऐसे में इस पर अवैध कब्जा होने की आशंका है। इसलिए निगम ने जमीन पर पार्क डेवलप करने का प्लान बनाया।
One Comment