राष्ट्रीय

Bengal SSC Scam: ‘कैश क्वीन’ Arpita Mukherjee की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब, भारी कैश होने की आशंका; जांच में जुटी ED

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच लगातार जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी आवास से गिरफ्तारी के बाद से चार कारें गायब हैं। वहीं ईडी सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है।

ये चार कारें गायब

  1. ऑडी A4 WB02AB9561
  2. होंडा सिटी WB06T6000
  3. होंडा सीआरवी WB06T6001
  4. मर्सिडीज बेंज WB02AE2232

डायमंड सिटी फ्लैट से अर्पिता मुखर्जी की जो चार गाड़ियां गायब हैं, उनमें से दो गाड़ियां अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हैं। इनमें होंडा सिटी (WB 06T 6000) और ऑडी (WB 02AB 9561) शामिल हैं। ED को आशंका है कि, गायब हुई कारों में भारी मात्रा में कैश था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

फ्लैट से मिले दस्तावेज

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बेलघरिया स्थित पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान उनके दूसरे घर से 29 करोड़ रुपए कैश मिला है। साथ ही 5 किलो सोना भी जब्त किया गया है। यहां मिली नकद राशि को ईडी की टीम को 20 संदूकों में भरकर ट्रक में ले जाना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिसमें लेनदेन को कोडवर्ड में दर्ज किया गया है। जांच एजेंसी ने घर से 2600 पेज का एक दस्तावेज भी बरामद किया है, जिसमें पार्थ और अर्पिता के जॉइंट प्रॉपटी का जिक्र है। इसके साथ ही ईडी को रियल एस्टेट कंपनियों के कागजात भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल एसएससी स्कैम के पैसे रियल एस्टेट कंपनियों में लगाए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- TMC नेता पार्थ चटर्जी पर गिरी गाज, मंत्री पद से हटाया; शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार का बड़ा एक्शन

ईडी को 100 करोड़ के घोटाले की आशंका

दरअसल, ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर छापा मारा था। अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। ईडी ने अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपए नकद मिले हैं।

ईडी को आशंका है कि शिक्षक भर्ती घोटाला 100 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। बुधवार सुबह ईडी की टीम ने अर्पिता के चार ठिकानों पर छापामारी शुरू की थी।

ये भी पढ़ें- 29 करोड़ कैश, 5 KG गोल्ड… अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट के टॉयलेट में गड़ा था खजाना, TMC महासचिव बोले- पार्थ चटर्जी को बर्खास्त करो

अर्पिता के दो फ्लैट से ये खजाना मिला

  • 52 करोड़ से ज्यादा की नकदी
  • 3 करोड़ से ज्यादा का सोना
  • 50 लाख रुपए मूल्य के डॉलर
  • 20 मोबाइल फोन

ये भी पढ़ें- Partha Chatterjee Arrested: शिक्षक भर्ती घोटाले में ED की कार्रवाई, ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार; करीबी अर्पिता भी हिरासत में

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के खिलाफ हो रही ये पूरी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी है। ये भर्ती प्रक्रिया साल 2016 में शुरू हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेरफेर किया गया। इसमें लाखों रुपए घूस लेकर फेल उम्मीदवारों को पास कराया गया। आरोप है कि इस मामले में सीधे शिक्षा मंत्री शामिल थे।

चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है, जिसमें उनके 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा है। याचिका में कहा गया है कि ये लोग चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। कोर्ट अगले हफ्ते मामले की सुनवाई कर सकती है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button