
स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है। लेकिन मैच के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदलने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI पर पिच बदलने का आरोप लगा है। दावा किया जा रहा है कि, जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था। उसकी जगह अब दूसरी पिच पर मैच होगा।
सातवें की जगह छठे नंबर की पिच पर खेला जाएगा मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था। लेकिन अब ये छठे नंबर की पिच पर होगा। बताया जा रहा है कि, सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी और इसका इस्तेमाल अब तक वर्ल्ड कप में नहीं किया गया है। इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। वहीं छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है। मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है।
BCCI से मांगा गया जवाब
BCCI पर भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा करने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में ICC के एक अधिकारी के मुताबिक, BCCI से जवाब मांगा गया है। जिसके बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट की ओर से मुंबई के क्यूरेटर को पिच से घास को हटाने की हिदायत दी गई। मुंबई पहुंचने से पहले ही भारतीय टीम की ओर से उन्हें स्लो पिच तैयार करने के लिए संदेश मिल चुका था। जिसमें कहा गया कि, पिच स्लो हो और इसी वजह घास हटाई गई। बता दें कि, भारतीय टीम के रिकॉर्ड अपने घर में धीमी पिचों पर अच्छे रहे हैं।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। जिसमें टूर्नामेंट का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। यहां इस वर्ल्ड कप के 4 में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं।
अब तक वानखेड़े ने कुल 27 वनडे मैचों की मेजबानी की है। जिसमें पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच और दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 438 है, जो साउथ अफ्रीका ने 2015 में भारत के खिलाफ बनाया था। वहीं लोवेस्ट स्कोर 55 रन है, जो इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और माेहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
ये भी पढ़ें- 2019 का बदला, फाइनल में एंट्री के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आज उतरेगा भारत