भोपालमध्य प्रदेश

छुट्टी का दिन… सुहाना मौसम, डैमों पर सैलानियों की भीड़, सड़कों पर लगा जाम

भोपाल। राजधानी में बारिश थमने के बाद मौसम बेहद खुशनुमा हो गया। इस सुहाने मौसम का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थल और डैमों पर पहुंचे। मौसम के साथ आज रविवार यानि छुट्टी का दिन होने से मजा दोगुना हो गया। इस दौरान कोई अपने दोस्तों के साथ तलाब पर मस्ती करने पहुंचा, तो वहीं कई लोगों ने फैमिली के साथ कलियासोत डैम, केरवा डैम, भदभदा डैम और बड़े तालाब पर पहुंचकर मौसम का लुत्फ उठाया।

सुहाने मौसम में मस्ती करते हुए लोग।

कलियासोत डैम के गेट खुले

राजधानी में लगातार हो रही तेज बारिश से शहर के डैमों का वॉटर लेवल फुल टैंक हो गया है। कलियासोत डैम का वॉटर लेवल बढ़ जाने के कारण आज दोपहर एक के बाद एक कर कुल 9 गेट खोले गए हैं। इसी के साथ भदभदा डैम के भी सात गेट खोल दिए गए। शनिवार को दो गेट खोले गए थे। बड़े तालाब का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कलियासोत में भी वॉटर लेवल बढ़ रहा है। पिछली बार अगस्त 2020 में 5 बार भदभदा के गेट खोलने पड़े थे।

सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति

रविवार की छुट्टी और झमाझम बारिश होने के कारण भदभदा, कलियासोत डैम, कोलार डैम पर सुबह से ही सैलानियों की भीड़ जुटी हुर्इ है। वहीं राजधानी के जलाशयों में छलकने की जानकारी शहरवासियों को लगते ही इनके आसपास पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई। इस वजह से सड़कों पर सुबह से ट्रैफिक जाम होने लगा।

ये भी पढ़ें: झमाझम बारिश से बड़ा तालाब हुआ लबालब, भदभदा डैम के 2 गेट खुले, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button