
मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के ट्रैक मैन की मौत हो गई। हादसे के बाद रेल कर्मी और कर्मचारी यूनियनों के नेता मौके पर पहुंचे। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रेलवे ट्रैक पर चारा काट रहा था सुशील
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर वह सतना रेलवे स्टेशन के प्रयागराज एंड पर साइडिंग 2 लाइन पर काम चल रहा था। इस दौरान पन्ना निवासी ट्रैक मैन सुशील सरकार (55) की ड्यूटी रेलवे ट्रैक पर उग आए चारा को काटने में लगाई गई थी। वह अपने काम में लगा था, तभी अचानक शंटिंग करती आई मालगाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक मैन का सिर कट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक एक्स आर्मी मैन था
सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी गोविंद त्रिपाठी वहां पहुंचे और पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेल ट्रैक पर ट्रैक मैन की मौत की खबर मिलने के बाद रेलवे के तमाम कर्मचारी और कर्मचारी यूनियनों के नेता भी मौके पर पहुंच गए। पन्ना में रहने वाले मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक एक्स आर्मी मैन था। वह फौज से रिटायर होने के बाद से वह रेलवे में बतौर ट्रैक मैन काम कर रहा था। वह यहां अकेला ही रहता था।
ये भी पढ़ें: सलकनपुर मंदिर में चोरी मामला : पुलिस ने जारी की 2 आरोपियों की तस्वीर; 50 हजार का इनाम घोषित