इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पिकनिक मनाने जा रही स्कूल बस हादसे का शिकार, 15 बच्चे घायल, एक बच्चे का हाथ कटा, देखें VIDEO

इंदौर। रविवार को इंदौर से पिकनिक मनाने गए इंदौर के समीप पर्यटक स्थल जाम गेट के समीप एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे और बस के पलटने के कारण 15 बच्चे घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से महू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बच्चे का हाथ कट गया एवं 2-3 बच्चों को गंभीर चोट आने की जानकारी सामने आ रही है।

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी बस

एडिशनल एसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि जाम गेट के थाना मंडलेश्वर क्षेत्र में पिकनिक मनाने जा रही नव आदर्श विद्या निकेतन हाई सेकंडरी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे, जिसमें 15 से बच्चे अधिक घायल हुए। इस हादसे में एक बच्चे का हाथ पूरी तरह कट चुका है। वहीं दो-तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंडलेश्वर थाना पुलिस सहित महू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को महू के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

5 से 6 बसें पिकनिक मनाने जा रही थी

बताया जा रहा है कि 5 से 6 बसे एक साथ पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुई थी, लेकिन घाट एरिया होने के कारण बस अधिक स्पीड में थी और यह हादसा हो गया। एक बच्चा जो गंभीर घायल हुआ है उसका नाम शुभम ठाकुर बताया जा रहा है जो की 10वीं क्लास में हैं। इस हादसे में बच्चे का हाथ कट चुका है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढे़ं- इंदौर : पालदा औद्योगिक क्षेत्र में दो बारदाना गोदामों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button