क्रिकेटखेल

आईपीएल में आज: चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे फेज में आज 44वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह के मैदान में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। प्वाइंट्स टेबल में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सबसे ऊपर है वहीं हैदराबाद की टीम सबसे नीचे है। धोनी की टीम आज का मुकाबला जीतकर रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। इस मैच में जीत से टीम का टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज फिनिश करने का दावा काफी मजबूत हो जाएगा। वहीं हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

चेन्नई का पलड़ा भारी

सीएसके ने लगातार पिछले तीन मुकाबले जीतकर नॉकआउट राउंड में अपनी जगह लगभग तय कर ली है। चेन्नई ने 10 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं बात की जाए हैदराबाद की तो यह साल टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। लीग के पहले फेज में वार्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया। टीम ने 10 में से सिर्फ 8 मुकाबलों में हार का सामना किया है, वहीं केवल दो मैच ही जीते हैं।

आमना-सामना

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें सीएसके ने 11 और एसआरएच ने 4 मुकाबले जीते हैं। वहीं यूएई में इन दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। इसमें सीएसके ने दो और हैदराबाद ने एक मैच जीता है।

चेन्नई के लिए अच्छा चल रहा सीजन

बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स की तो टीम इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में है। बल्लेबाजी, गेंदबाज से लेकर फील्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की ओपनिंग जोड़ी जबरदस्त फॉर्म में है। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लिसस का बल्ला जमकर चल रहा है। गायकवाड़ ने पिछली तीन पारियों में 40, 38 और नाबाद 88 रन बनाए। ऐसे में टीम उनसे एकबार फिर अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद करेगी।

धोनी की फॉर्म में वापसी का इंतजार

वहीं मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना, अंबाती रायडू, और मोईन अली भी टीम को खासी मजबूती प्रदान कर रहे हैं। निचले क्रम में धोनी का अभी कुछ खास नहीं कर सके हैं। फैंस को अपने चहेते कप्तान से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं टीम के स्टार आलराउंडर सर जडेजा पिछले कुछ मैचों से लगातार जिताऊ पारियां खेल रहे हैं। कोलकाता के विरुद्ध जडेजा ने 8 गेदों पर 22 रन की शानदार पारी खेली थी।

ब्रावो की हो सकती है वापसी

बात की जाए अगर चेन्नई की गेंदबाजी की तो गेंदबाज भी औसत प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि पिछले मुकाबले में टीम को ब्रावो की कमी खली थी। उनकी जगह टीम मे शामिल सैम करन उतने प्रभावशाली नहीं रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच में ब्रावो की वापसी हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड के हाथों में ही होगी। स्पिन का जिम्मा मोईन और जडेजा संभालेंगे।

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा हैदराबाद

वहीं बात करें हैदराबाद की टीम की तो राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में जीत के बाद कप्तान विलियमसन जीत के लय को बरकरार रखना चाहेंगे। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पिछले मैच में टीम मैनेजमेंट ने वार्नर को नहीं प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। वार्नर ने अब तक इस सीजन में 24.37 की औसत से महज 181 रन बनाए हैं। इस मैच में भी उनके मैदान पर उतरने की संभावना बेहद कम है।

जेसन रॉय शानदार फॉर्म में

वार्नर की जगह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में शामिल किया गया था। रॉय ने पिछले मुकाबले में 60 रन बनाए थे और 9 गेंद शेष रहते टीम की जीत दिला दी थी। विलियमसन ने भी अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। वहीं, युवा अभिषेक शर्मा ने भी बखूबी उनका साथ निभाया था। गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर ने डेथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी की और आखिरी 17 गेंदों में राजस्थान के बल्लेबाजों को एक भी चौका नहीं लगाने दिया था। स्पिन की कमान राशिद खान के हाथों में ही होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन रॉय, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी।

संबंधित खबरें...

Back to top button