ताजा खबरव्यापार जगत

डीमार्ट के सीईओ नेविल नोरोंहा का कार्यकाल जनवरी में होगा समाप्त, अंशुल असावा होंगे नए सीईओ

मुंबई। डीमार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी के वर्तमान सीईओ और एमडी नेविल नोरोंहा जनवरी में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद पद छोड़ देंगे। उनकी जगह अंशुल असावा को नया सीईओ नियुक्त किया गया है।

डीमार्ट चेयरमैन ने की नेविल की सराहना

नेविल नोरोंहा जनवरी 2004 में डीमार्ट से जुड़े थे। तब कंपनी के पास केवल 5 स्टोर्स थे। नोरोंहा के नेतृत्व में डीमार्ट ने तगड़ी प्रगति की और आज 380 से अधिक स्टोर्स का नेटवर्क खड़ा कर लिया है। कंपनी का सालाना राजस्व 50,000 करोड़ रुपए से भी अधिक हो चुका है। डीमार्ट के चेयरमैन सीबी भावे ने नोरोंहा की सराहना करते हुए कहा, “नेविल का योगदान कंपनी की नींव के रूप में हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कंपनी को कुशलता, निष्पक्षता और ग्राहक मूल्य पर जोर देते हुए नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।”

कंपनी में नेविल नोरोंहा के पास 1.95% हिस्सेदारी है, जिसकी वर्तमान कीमत 4,700 करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू न कराने का फैसला किया है।

अंशुल असावा होंगे डीमार्ट के नए सीईओ

डीमार्ट ने घोषणा की है कि अंशुल असावा फरवरी 2026 में एमडी और सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे। असावा मार्च 2025 में डीमार्ट से जुड़ेंगे और आगामी 11 महीनों तक कंपनी के कामकाज से परिचित होंगे। अंशुल असावा ने अपनी पढ़ाई आईआईटी रुड़की और आईआईएम लखनऊ से पूरी की है। वह यूनिलीवर में 30 वर्षों तक विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में काम कर चुके हैं।

यूनिलीवर में उन्होंने एशिया और यूरोप में उत्पाद श्रेणियों के विकास का नेतृत्व किया। इसके साथ ही, भारत में डिजिटलाइजेशन पहल और बिक्री-डिस्ट्रिब्यूशन सुधारों के लिए उनकी विशेष रूप से प्रशंसा की जाती है।

ये भी पढ़ें- Budget 2025 : मुकदमेबाजी घटाने के लिए हो सकती है सीमा शुल्क में माफी की योजना, आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button