ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोगों की मौत, गांव छावनी में तब्दील

भोपाल। राजधानी के बैरसिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाकर दो लोगों को मार डाला गया। इस हिंसक संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बैरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र के बरसोरा शुक्ला गांव का है। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। वहीं आस-पास के सभी थानों से फोर्स मौके पर रवाना हो गई है।

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों परिवार में पुराना विवाद चला आ रहा है। गुरुवार करीब सुबह 10 बजे पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। कुल्हाड़ी, सब्बल और डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चढ़ाकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। जबकि दोनों ओर से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बैरसिया सिविल अस्पताल भर्ती कराया है, जबकि कुछ को हमीदिया लाया गया है।

गांव में पुलिस बल तैनात

एसपी देहात प्रमोद सिन्हा ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं। पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। साथ ही आस-पास के सभी थानों से फोर्स गांव के लिए रवाना किया गया है।

दो की हालत गंभीर, हमीदिया रेफर

नजीराबाद पुलिस के अनुसार, बरसोरा शुक्ला गांव में मांगीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच के परिवार से है। वहीं मृतक रंगलाल और जसमल वर्तमान सरपंच के परिवार के सदस्य थे। मांगीलाल गुर्जर के एक रिश्तेदार ने रंगलाल और जसमल गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बैसरिया के सिविल हॉस्पिटल से हमीदिया रेफर किया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल सायबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्रिप्टो एक्सचेंज तैयार कर देश में करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार; दुबई से जुड़े हैं तार

संबंधित खबरें...

Back to top button