इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉयड और पुलिस ने की जांच, फर्जी निकली सूचना

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के पल्हर नगर के एक निजी स्कूल में बम से उड़ने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधी दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। साथ ही बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल गया। इसके बाद चेकिंग की गई, लेकिन पूरे स्कूल परिसर में कोई बम नहीं मिला। कुछ देर बाद फिर से क्लासेस शुरू करा दी गई।

परिजन के पास आया था कॉल

पुलिस ने बताया कि अंकित सोनी के पास धमकी भरा एक कॉल आया था। उसने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनका बच्चा जिस स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाता है, उस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद परिजन के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को पूरे मामले की सूचना लगी। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना एरोड्रम पुलिस को दी। सोनी का बेटा पल्हर नगर के एडवांस गुरुकुल में पढ़ता है। इसके बाद एरोड्रम पुलिस, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंची चेकिंग शुरू की गई।

देखें वीडियो…

चेकिंग में नहीं मिला बम, अज्ञात पर केस दर्ज

डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि पूरे ही मामले में स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी, जिसके चलते बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बच्चों और स्टाफ को बाहर निकालकर जांच की। यहां पर चेकिंग के बाद कोई बम नहीं मिला। कुछ देर बाद सभी बच्चों की क्लास शुरू कर दी गई। वहीं एतिहात के तौर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP का नए सिरे से होगा परिसीमन, जिले और संभाग की सीमाओं में होगा बदलाव, CM डॉ. मोहन ने कहा- जनता की कठिनाइयां होंगी दूर

संबंधित खबरें...

Back to top button