
हेमंत नागले, इंदौर। पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा लगातार देर रात चल रहे पब और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई किए जाने का दावा किया जा रहा है। कार्रवाई करने के बाद भी अधिकारी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं कि इन पर क्या कार्रवाई की जा रही है। शनिवार देर रात भी चार शहर के अलग-अलग पब पर कार्रवाई करने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई को लेकर कुछ भी कहने से बचते रहे। अधिकारियों के बयान और पब से सामने आए वीडियोज से प्रतीत होता है कि, अधिकारी केवल मुंह दिखावे की कार्रवाई कर रहे हैं।
कलेक्टर ने दिए हैं कार्रवाई के निर्देश
इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर शहर की संस्कृति को दागदार करते शहर के पब और बार पर जिला प्रशासन द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। नौजवानों में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा केवल मुंह दिखावे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करने पहुंच रहे अधिकारी पब संचालकों बचाते नजर आ रहे हैं।
#इंदौर : देर रात चल रहे पब पर मुंह दिखावे की कार्रवाई करने पहुंचे #पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी। #शराबखोरी करते नजर आए नौजवान और अधिकारी बोले- पारिवारिक फंक्शन चल रहा था। कार्रवाई की बात पर नहीं दे पाए स्पष्ट जवाब।#Indore #Pub #Bar #Club @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/mJQOfWYONn
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 30, 2023
पब पर कार्रवाई को लेकर जवाब नहीं दे पाए अधिकारी
शनिवार देर रात शहर के चार अलग-अलग पब पर कार्रवाई की गई। पब में नौजवान शराबखोरी करते नजर आ रहे थे। वहीं अधिकारियों से पूछने पर उनका कहना था कि, वहां पारिवारिक फंक्शन चल रहा था, 20-25 लोग ही थी। लेकिन सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, वहां काफी भीड़ थी और सभी नौजवान थे। इसके अलावा कार्रवाई को लेकर भी अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
मुंह दिखावे की कार्रवाई कर रहे अधिकारी
कुछ दिनों पहले जब खबर प्रकाशित की गई थी, उस वक्त कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा गया था कि- हम मुंह दिखावे की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कार्रवाई का पहला दिना था इस कारण से जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार नहीं था। लेकिन उसके बाद भी कई दिनों तक अधिकारियों का ऐसा ही रवैया देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : कहीं चलते रहे देर रात पब, कहीं मुंह दिखावे की कार्रवाई; विभाग लूटते हैं वाहवाही; देखें VIDEO
शहर में लगातार पब और बार में देर रात तक शराब पीकर कई युवक-युवतियों हंगामा करते है। शहर की शांति व्यवस्था और शहर की संस्कृति को दागदार करते हैं। ऐसे कई तरह के वीडियो लगातार सामने आए हैं। हालांकि, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग लगातार सख्त कार्रवाई और समय पर बंद कराने की बात करता है।