
इंदौर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी दो शादियां हुई थी लेकिन दोनों ने उसे छोड़ दिया। ये घटना इंदिरा एकता नगर की है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: खरगोन में चला मामा का बुलडोजर : दंगाईयों के घरों को किया जमींदोज, देखें VIDEO
पड़ोसी को फंदे पर लटका दिखा राकेश
पुलिस के मुताबिक, राकेश(37) पुत्र माणक वर्मा परिवार से भी अलग रहता था। वह एमपीईबी में काम करता था। राकेश करीब एक महीने पूर्व ही इंदिरा एकता नगर (मूसाखेड़ी) क्षेत्र में रहने के लिए आया था। उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके घर माचिस मांगने पहुंचा, तो वह फंदे पर लटका दिखा। उसने तुरंत रहवासियों को बुलाया और डायल-100 पर कॉल लगाकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस को पूरे कमरे और शव के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मोबाइल में मिला महिला का नंबर
पुलिस की सूचना पर राकेश के परिजन भी घर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि राकेश एमपीबीईबी में मस्टरकर्मी के रूप में काम करता था। उसकी दो शादियां हुई थी, लेकिन उसकी दोनों पत्नियां उसे छोड़ कर चली गई। पुलिस को राकेश के मोबाइल में एक महिला का नंबर मिला है ।जिससे आखिरी बार बातचीत हुई थी। जिस महिला का नंबर मिला है वह कॉलोनी में ही रहती है, जिसकी जांच की जा रही है।
राकेश को दोनों पत्नियों ने छोड़ा दिया
परिजनों ने बताया कि राकेश की पहली पत्नी से उसका तलाक हो गया था। उनका का एक बेटा भी है। इसके बाद राकेश ने दूसरी शादी कर ली थी। करीब 6 माह पहले राकेश को दूसरी पत्नी भी छोड़कर चली गई। बता दें कि राकेश 3 भाइयों में सबसे छोटा है। एक महीने पहले परिवार में विवाद के बाद से ही राकेश किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।