
खंडवा। जिले के जावर थाने क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जावर-केहलारी के बीच बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस पूरे हादसे में जावर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
केहलारी से खंडवा जा रहे थे युवक
पुलिस के अनुसार, ये हादसा गुरुवार रात करीब 8-9 बजे जावर-केहलारी के बीच तपोवन होटल के पास हुआ है। जहां बाइक सवार युवक केहलारी से खंडवा की तरफ आ रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवक सड़क पर गिर गए। जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त है और ऑटोमोबाइल सेक्टर में सीजिंग का काम करते हैं।
अस्पताल में लगी समाजनों की भीड़
मृतकों की पहचान अर्जुन जंगाले निवासी सिंघाड़ तलाई और राहुल जेदे व जितेंद्र वैद्य निवासी गांधीनगर जिला खंडवा के रूप में हुई है। तीनों युवक वाल्मीकी समाज से है। जैसे ही समाज के लोगों को और परिजनों को घटना की जानकारी पता चली तो अस्पताल में मातम छा गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। जावर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
2 Comments