कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना के 3.47 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 703 मौतें; दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 47 हजार 254 नए मामले सामने आए। यह संख्या पिछले दिन के मुकाबले 29,722 ज्यादा है। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 703 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं।

एक्टिव केस 20 लाख के पार

मौतों का आंकड़ा 8 महीने बाद 700 के पार पहुंचा है। दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 11 मई को 724 मौतें दर्ज की गई थी। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 17.94% पहुंच गई है। देश में अभी 20.12 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 20 लाख के पार पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- MP Corona Update : बीते 24 घंटों में 9603 नए केस दर्ज, 4 लोगों ने तोड़ा दम; भोपाल में 122 बच्चे भी संक्रमित

सक्रिय मामले: 20,18,825
कुल रिकवरी: 3,60,58,806
कुल मौतें: 4,88,396
ओमिक्रोन के कुल मामले: 9,692

160 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लग चुकी हैं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 160 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 70 लाख 49 हजार 779 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- Weather Update : पश्चिम विक्षोभ के चलते राजस्थान, दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम  

दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में केजरीवाल सरकार कोरोना प्रोटोकॉल में छूट देने जा रही है। दिल्ली में एक-दो दिन में वीकेंड कर्फ्यू खत्म हो सकता है। बाजार में दुकानें खोलने का ऑड-ईवन फॉर्मूला हटाया जा सकता है, साथ ही प्राइवेट ऑफिस में 50% क्षमता के साथ कामकाज शुरू किया जा सकता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में राज्यपाल को प्रस्ताव भेज दिया है।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button