
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 47 हजार 254 नए मामले सामने आए। यह संख्या पिछले दिन के मुकाबले 29,722 ज्यादा है। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 703 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं।
एक्टिव केस 20 लाख के पार
मौतों का आंकड़ा 8 महीने बाद 700 के पार पहुंचा है। दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 11 मई को 724 मौतें दर्ज की गई थी। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 17.94% पहुंच गई है। देश में अभी 20.12 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 20 लाख के पार पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें- MP Corona Update : बीते 24 घंटों में 9603 नए केस दर्ज, 4 लोगों ने तोड़ा दम; भोपाल में 122 बच्चे भी संक्रमित
सक्रिय मामले: 20,18,825
कुल रिकवरी: 3,60,58,806
कुल मौतें: 4,88,396
ओमिक्रोन के कुल मामले: 9,692
160 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लग चुकी हैं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 160 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 70 लाख 49 हजार 779 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 डोज दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में हटेगा वीकेंड कर्फ्यू
दिल्ली में केजरीवाल सरकार कोरोना प्रोटोकॉल में छूट देने जा रही है। दिल्ली में एक-दो दिन में वीकेंड कर्फ्यू खत्म हो सकता है। बाजार में दुकानें खोलने का ऑड-ईवन फॉर्मूला हटाया जा सकता है, साथ ही प्राइवेट ऑफिस में 50% क्षमता के साथ कामकाज शुरू किया जा सकता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में राज्यपाल को प्रस्ताव भेज दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू को हटाने के लिए उपराज्यपाल को सिफारिश भेजी है।#WeekendCurfew #ArvindKejriwal #PeoplesUpdate pic.twitter.com/5FwDWItyJQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 21, 2022