
अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में हुए रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। इस हादसे में 54 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुआ, जहां रविवार की शाम दो ट्रेनें टकरा गईं। पूर्वी तटीय रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है। अब ट्रैक पर रेल संचालन बहाली पर फोकस किया जा रहा है। हादसे की वजह से अब तक कुल 18 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 22 ट्रेनों का रूट बदला गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ। जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच भिडंत हो गई। रेलवे के मुताबिक, विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने कहा कि, हादसा मानवीय भूल के चलते हुआ। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा- पीछे से आ रही विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट किया, जिससे यह टक्कर हुई। इस टक्कर से दोनों ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से तीन कोच आगे की ट्रेन के थे और दो कोच पीछे आ रही ट्रेन के थे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने ओवरशूटिंग शब्द के बारे में बताते हुए कहा कि, यह तब होता है जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही NDRF की दो टीमें मौके पर पहुंचीं।
पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने PMNRF से रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों 2 लाख और मामूली चोट लगने पर 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी मुआवजे का ऐलान किया है। अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बीएसएनएल नं 08912746330 08912744619 एयरटेल सिम 8106053051 8106053052 बीएसएनएल सिम 8500041670 8500041671
वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने आपात नंबर जारी किए हैं। भुवनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069 और वाल्टेयर डिवीजन- 0891- 2885914।
हादसे का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें….