राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा, ITBP की बस खाई में गिरी; 6 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 जवान शहीद हो गए हैं। बस में ITBP के 39 और जम्मू कश्मीर पुलिस के 2 जवान सवार थे। बता दें कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे की वजह ?

बस खाई में गिरने के बाद इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और सेना के जवान घायलों के बचाव कार्य में जुट गए हैं। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे में कई जवान जख्मी हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है।

अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे जवान

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीबीपी के जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे। बस आईटीबीपी कर्मियों को लेकर चंदनवाड़ी से वापस आ रही थी, लेकिन फ्रिसलान इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गई। जो पहलगाम से करीब 16 किलोमीटर दूर है।

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा- पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में आईटीबीपी और पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस की दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP और पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बस की हुई दुर्घटना का समाचार काफी दुःखद है। इस घटना में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की बाबा अमरनाथ से कामना करता हूं।

एमपी के सीएम ने किया शोक व्यक्त

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा- कश्मीर के पहलगाम में 39 जवानों को लेकर जा रही बस की दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। बाबा अमरनाथ जी से इस दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए जवानों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। प्रभु से सभी घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button