
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। महाकाल फेज टू के अंतर्गत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन मकान और होटल को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। इसके साथ ही 7 मकान मालिक को स्टे मिला हुआ है, जिसके कारण वहां कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
जेसीबी से मकानों और होटल को तोड़ा
प्रशासन द्वारा महाकाल फेज टू के कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमें बाधा बनने वाले 13 मकान और होटल हटाए जाने हैं। आज इसी को लेकर प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन मकानों और होटलों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। सुबह प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अमले और पुलिस फोर्स को साथ लेकर बेगम बाग के पास मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस दौरान जेसीबी की मदद से आधा दर्जन मकान और होटल तोड़े गए। कार्रवाई के वक्त मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि यहां कुल 13 मकान हटाए जाने हैं। इनमें से 7 भवन मालिक कोर्ट से स्टे ले आए हैं। नगर निगम द्वारा इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील की गई है।
#उज्जैन : #महाकाल फेज टू के अंतर्गत #प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन मकान और होटल को बुलडोजर से जमींदोज किया। मौके पर भारी #पुलिस फोर्स तैनात।@collectorUJN @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN@ujjainumc #UjjainMunicipalCorporation #MPNews #PeoplesUpdate #Mahakal pic.twitter.com/3J2BD3WIjp
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 20, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)