जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर-नरसिंहपुर हाईवे पर हादसा, बाइक और डंपर में टक्कर; एक की मौत

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गुरुवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बहोरीपार ग्राम में एक बाइक और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर नरसिंहपुर स्टेट हाइवे क्रमांक-22 पर हादसा हुआ है। बता दें कि ठेमी थाना अंतर्गत ग्राम चिरचिटा निवासी सोमनाथ पिता धनीराम ठाकुर (27 वर्षीय), सुरेश पिता चुन्नीलाल नोरिया (40 वर्षीय), प्रकाश पिता दुर्जन नोरिया (50 वर्षीय) बहोरीपार ग्राम बाइक से खेत की तरफ जा रहे थे। पुलिस द्वारा गांव के पास ही सड़क पर वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी अचानक सामने से आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर में EOW की बड़ी कार्रवाई : जूनियर इंजीनियर 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। स्टेशनगंज पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और डंपर जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर : अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 2 यात्रियों की मौत, 40 घायल

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button