इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह, सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर शंख लेकर पहुंचे होलकर स्टेडियम, कहा- एशिया कप तो बहना है वर्ल्ड कप जीतकर लाना है, देखें VIDEO

इंदौर। रविवार को खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच घमासान मुकाबले के लिए सुबह से ही इंदौर के होलकर स्टेडियम के बाहर दर्शन को की भारी भीड़ दिखाई दी। सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार गौतम हमेशा टीम इंडिया को चीयर अप करने देश-विदेश के सभी मैदाने पर पहुंचते हैं। रविवार सुबह वह टॉस से पहले स्टेडियम के बाहर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एशिया कप तो बहाना है हमें वर्ल्ड कप जीत कर लाना है।

आज होने वाले मैच में चाहे बड़े स्तर नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अन्य खिलाड़ियों को देखने और टीम इंडिया को चीयर अप करने के लिए वह सुबह मैदान पर पहुंचे और शंखनाद के साथ टीम इंडिया की विजय के लिए वह प्रार्थना करेंगे।

यह शंख नहीं… ऐलान-ऐ-जंग है, सुधीर ने बजाया जीत का बिगुल

सुधीर कुमार गौतम का कहना था कि मोहाली के मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसला बुलंद है। इंदौर की धरती पर हमेशा से यह रिकॉर्ड रहा है कि जब भी भारत का मैच होता हैं तो टीम अमूमन कम ही मैच हारी है। यदि आज का मैच वह जीत जाते हैं तो यह भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप से पहले केवल प्रैक्टिस मैच है। वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिखाई देगी।

https://twitter.com/psamachar1/status/1705850999309504956

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…..

शुभम गिल और केएल राहुल पर टिकी निगाहें

वहीं ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है। इंदौर की इस पिच पर यदि 350 का स्कोर टीम इंडिया बनती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को अच्छा स्कोर दे पाएंगे। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इस सीरीज को जीत ली तो राजकोट में होने वाले वार्म अप मैच में वह केवल अपनी प्रैक्टिस को ही मौका दें।

शुभम गिल और केएल राहुल जिस तरह से आज मैच में ओपनिंग करेंगे यदि वह अच्छा स्कोर बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया के लिए चैलेंज साबित कर सकते हैं। ओपनिंग यदि मजबूत हुई तो टीम इंडिया को काफी कुछ सपोर्ट मिल जाएगा।

धोनी के फैन राम बाबू बोले- टीम इंडिया जरूर जीतेंगी

वहीं इंदौर स्टेडियम के बाहर पहुंचे धोनी के सबसे बड़े फैन राम बाबू जो टीम इंडिया को सुधीर की तरह ही चीयर अप करते हैं। उनका कहना था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कड़ा मुकाबला है। उसे देखने के लिए दूर-दूर से दर्शन आए हैं और जिस प्रकार से टीम इंडिया का परफॉर्मेंस है, टीम इंडिया जरूर जीतेंगी। ओपनिंग हमारी अच्छी होगी तो हम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS 2nd ODI : इंदौर में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला, होलकर स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मैच

संबंधित खबरें...

Back to top button