ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ऋषि पंचमी पर हादसा, देवरानी-जेठानी नर्मदा में डूबीं, स्नान करते समय फिसला पैर; तलाश जारी

नर्मदापुरम। सिवनी-मालवा क्षेत्र में रविवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर स्नान करते समय नर्मदा नदी में फिसलकर गिरीं दो महिलाएं लापता हो गईं। घटना की जानकारी लगने के बाद शिवपुर पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। गोताखोरों की मदद से महिलाओं को ढूंढने का प्रयास किया गया। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुटी है। डूबने वाली महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी है।

पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गए महिलाएं

जानकारी के मुताबिक, नहाते समय महिलाओं के पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गईं। डूबने वाली महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी है। देवरानी रानू तंवर और जेठानी रक्षा तंवर हैं। दोनों ग्राम फरीदपुर की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि रानू तंवर की 4 माह पहले ही शादी हुई थी। महिलाओं की तलाश के लिए जिले से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

जेठानी रक्षा तंवर और देवरानी रानू तंवर।

भिलाड़िया घाट पर हुआ हादसा

पुलिस ने बताया यह घटना नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर सिवनी-मालवा क्षेत्र में हुई। जिले के शिवपुर थाने के निरीक्षक विवेक यादव ने बताया कि एनडीआरएफ के गोताखोरों ने रक्षा तंवर (28) और रानू तंवर (22) की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि महिलाएं ऋषि पंचमी के अवसर पर स्नान के लिए नदी में उतरी थीं और सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच भिलाड़िया घाट पर वे गहरे पानी में फिसल गईं।

ये भी पढ़ें- Gwalior News : घर में अचानक फैला करंट, पिता और बेटे की मौत, मां-बेटी झुलसी

संबंधित खबरें...

Back to top button