इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खंडवा में फूड पॉइजनिंग : भांग और खिचड़ी खाने से 30 से ज्यादा ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। अहमदपुर खैगांव में शिवरात्रि पर भांग और खिचड़ी खाने के बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। लेकिन, 2 दिनों तक घर में ही इलाज करने के बाद जब स्थिति नहीं सम्भली तो ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे। सभी मरीजों को गांव से एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया। सभी मरीजो का इलाज किया जा रहा है। मरीजों में महिला-पुरुषों सहित बच्चे भी शामिल हैं।

जानें पूरा मामला

खंडवा जिले के अहमदपुर खैगांव में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 30 से ज्यादा ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से खंडवा जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि गांव में ही भांग और खिचड़ी खाने से यह सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इसमें बच्चे, बूढ़े, जवान सभी आयु के लोग शामिल हैं। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि सभी लोगों को पेट में उल्टी-दस्त की शिकायत है। जिनको ज्यादा शिकायत है उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। जिन्हें मामूली उल्टी-दस्त हैं, उन्हें दवाइयां दी जा रही है।

शिवरात्रि पर ग्रामीणों ने भांग, खिचड़ी खाई थी

अहमदपुर खैगांव के एक ग्रामीण ने बताया कि शिवरात्रि के दिन ग्रामीणों ने भांग और खिचड़ी खाई थी। उसके बाद तबियत खराब होने से गांव में ही इलाज किया जा रहा था। लेकिन, आज स्थिति और बिगड़ गई। जिसके बाद गांव से सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। अभी तक लगभग 30 से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किये जा चुके हैं। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत है।

वहीं, जिला अस्पताल डॉ. आलोक भूषण ने बताया कि एक गांव से कई लोग उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल में एडमिट हुए हैं। फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि कुछ बासी खाना खाने से ऐसा हुआ है। या खाने में कोई ऐसी वस्तु होगी जो पुरानी होगी। फिलहाल, सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button