इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : साहब, मेरी मुर्गी को मार डाला…! घर में घुसा मुर्गा तो पड़ोसियों में चले लाठी-डंडे, थाने पहुंचा मामला

इंदौर। वैसे तो मध्य प्रदेश में अजीबो-गरीब मामले कई बार सुनाई देते हैं, लेकिन आर्थिक राजधानी इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो पड़ोसी महज घर में मुर्गा घुसने की बात को लेकर आपस में झगड़ लिए। दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वहीं घर में घुसने वाले मुर्गे को पड़ोसी ने मार डाला, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण भी दर्ज किया गया।

जानें पूरा मामला

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के खजरा पार्क कॉलोनी में रहने वाले अनवर पिता आलम खान द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाले जावेद शाह के घर उनका लाल रंग का मुर्गा घर में घुस गया, जिसके बाद जावेद द्वारा फरियादी अनवर के घर घुसकर लाठी और डंडों से मारपीट की गई।

घटना की जानकारी देते हुए फरियादी अनवर ने बताया कि लगभग तीन सालों से वह घर में मुर्गा-मुर्गी पालते हैं। सोमवार को दोपहर 3 बजे लगभग उनके घर से लाल रंग का मुर्गा जावेद के घर में जा घुसा, जहां पर जावेद ने पहले मुर्गी को मार दिया और उसके बाद वह फरियादी अनवर के घर डंडे और लाठी लेकर पहुंच गया। घर में कई देर तक जावेद द्वारा मारपीट की गई। मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा दोनों ही पड़ोसियों पर मारपीट का प्रकरण भी पंजीकृत किया गया है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1701563000686047491

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंसाफ की गुहार… तीन मासूमों के साथ सड़क पर बैठी रेप पीड़िता, चक्का जाम के बाद भी नहीं पहुंचे पुलिसकर्मी; SI पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button