
रोडीज में नजर आए रघुराम समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में नजर आ चुके हैं। अब उन्होंने शो में अपने अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने कहा – ‘सालों बाद खुल कर बोलने का मौका मिला।’ बता दे की रघुराम शो में पैनलिस्ट में तौर पर शामिल हुए थे। इस बीच ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ काफी विवादों से घिरा हुआ है। लोग शो की काफी निंदा करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में इसके सारे एपिसोड्स को भी डिलीट कर दिया गया है।
लेटेंट का अनुभव मेरे लिए बिल्कुल नया था- रघुराम
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान रघु ने कहा, ‘मैं कोई कॉमेडियन नहीं हूं, लेकिन पहले ‘एआईबी रोस्ट’ में शामिल हो चुका हूं। अब ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का भी हिस्सा बना।’
शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘लेटेंट का अनुभव मेरे लिए बिल्कुल नया था। माहौल पूरी तरह खुला और बेझिझक था। कोई रोक-टोक या डर नहीं था। जो दिल में आया, वही कह दिया। ऐसा महसूस हुआ जैसे लंबे समय बाद खुलकर बोलने का मौका मिला हो। वहां हर कोई बस मजे कर रहा था, कोई भी किसी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा था।’
स्कूल की टीचर ने की एपिसोड की तारीफ
रघु ने आगे बताया, ‘हाल ही में मैं अपने बेटे के स्कूल में एडमिशन के लिए गया था। वहां एक टीचर ने मुझसे जाते-जाते कहा, ‘मुझे लेटेंट में आपका काम बहुत पसंद आया।’ उस समय मेरे दिमाग में बस एक ही सवाल आया – ‘इन्होंने ये शो क्यों देखा?’
उन्होंने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए एक अच्छा अनुभव था, भले ही कुछ लोगों को यह पसंद न आया हो।’
विवादों में समय रैना का शो
अब तक ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। रघु राम ने भी गुरुवार (13 फरवरी) को अपना बयान दर्ज कराया। विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया के एक वीडियो पर आपत्ति जताई गई। इसके बाद यूट्यूब ने वह एपिसोड हटा दिया। फिर समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।
ये भी पढ़ें- सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद बवाल, दो युवकों की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने 6 ट्रक और 3 बसों में लगाई आग
One Comment