ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh Naxali Attack : सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सलियों के घायल होने की आशंका

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले स्थित नागाराम के जंगल में आज पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान छह नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। एसपी किरण चौहान ने बताया कि सुबह चिंतलनार थाने के तहत कोतापल्ली इलाके में कोबरा बटालियन, जिला रिजर्व पुलिस बल तथा बस्तर फाइटर्स के जवान संयुक्त नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। घटनास्थल पर विस्फोटक और भारी मात्रा में नक्सलियों के उपयोगी सामान बरामद किया गया है।

आज की अन्य खबरें…

अमृतसर के जंडियाला गुरु इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर मारा गया

चंडीगढ़। अमृतसर के जंडियाला गुरु इलाके में बुधवार को पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गैंगस्टर मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल सिंह (22) को दो किलो हेरोइन की बरामदगी के लिए जंडियाला गुरु ले जाया गया था, तभी उसने हथकड़ी पहने हुए वहां छिपाई गई पिस्तौल से पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की। मंगलवार को अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा- मंगलवार को पूछताछ के दौरान अमृतपाल ने खुलासा किया कि उसने दो किलोग्राम हेरोइन छिपा रखी है। हम उसे मादक पदार्थ बरामद करने के लिए यहां लेकर आए थे। अमृतपाल ने यह नहीं बताया था कि उसने वहां कोई हथियार भी छिपाया है।

एसएसपी ने बताया कि जब पुलिस दो किलोग्राम हेरोइन जब्त कर रही थी, तभी अमृतपाल ने नौ मिमी पिस्तौल निकाली और पुलिस पर गोलियां चला दी, जिससे एक अधिकारी घायल हो गया और एक अन्य बाल-बाल बचा, क्योंकि गोली उसकी पगड़ी को छूते हुए निकली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल कथित तौर पर कम से कम चार हत्याओं और हत्या के प्रयास के दो मामलों में शामिल था।

बेगूसराय में शराब माफिया ने नावकोठी के SI को कार से टक्कर मार की हत्या

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना में पदस्थापित एसआई खामस चौधरी की शराब माफिया ने कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि नावकोठी थानाध्यक्ष को मंगलवार की आधी रात को सूचना मिली कि एक अल्टो कार से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए एसआई चौधरी के नेतृत्व में रात्रि गस्ती दल को भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि दल छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास रुकी तो उसे एक कार आती हुई दिखी। कार चालक ने पुलिस को देख गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और एसआई चौधरी (52) को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे रखे पत्थर पर गिर गए। उनका सिर पत्थर से लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इस दुर्घटना में होमगार्ड का एक जवान घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई मधुबनी जिले में अरिया थाना क्षेत्र के रहिका गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बखरी के एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है। फिलहाल, पुलिस कार मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में किशोर की मौत, दो घायल

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले के ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीती रात कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर के पास की है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे ने बदायूं जिले के निवासी सत्येंद्र कुमार की शिकायत के हवाले से बताया कि उनकी पत्नी प्रीती, बेटा बलराज तथा सौरभ एक कार से हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बदायूं जा रहे थे। सिरसा गोल चक्कर के पास कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सौरभ (14) की मौत हो गई। शिकायत में कार चालक पर शराब पीकर तथा लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button