भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, बोले- उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है; वोट नहीं करने पर कही ये बात

भोपाल। मप्र गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कमलनाथ के बयान पर चुटकी ली। गृह मंत्री ने कहा है कि कमलनाथ जी उम्र अब रेस की नहीं रेस्ट की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सीएम शिवराज सिंह चौहान से रेस लगाने की चुनौती वाले बयान पर उन्होंने ये तंज कसा। कमलनाथ जी वोट नहीं करने की अपनी परंपरा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी जारी रखेंगे?

.. विधायक छोड़कर नहीं जाते : गृह मंत्री

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया चर्चा में कहा कि कमलनाथ जी की जिंदादिली को सलाम है। लेकिन, उनकी उम्र रेस लगाने की नहीं रेस्ट करने की है। अगर यही रेस वह विकास की लगा देते तो उनके विधायक उन्हें छोड़कर नहीं जाते, पार्टी नहीं टूटती। वास्तब में काम करने और मुंह चलाने में बहुत अंतर होता है।

कांग्रेस ने कागजों में विकास कार्य किए : गृह मंत्री

कांग्रेस ने मीडिया के सामने कागजी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी सरकार के समय हुए विकासकार्यों का दावा करने की बात पर गृह मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने कागजों में ही विकास कार्य किए हैं, इसलिए उन्हें कागज दिखाने पड़ रहे हैं। अगर उन्होंने जमीनी कार्य किए होते तो कागज दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती। जमीन पर किया गया विकास सभी को दिखता है। उन्होंने किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ करने का कागज पर वादा किया और वह कागजी ही रह गया। कमलनाथ जी ये जनता सब जानती है।

वोट नहीं करने की परंपरा जारी रखेंगे : गृह मंत्री

हमारी तो मान्यता तो ऐसी है कि जिस पार्टी का परमेश्वर में तनिक विश्वास हो उनका पंचों में क्या विश्वास होगा। हम जिस संस्कृति से आते हैं उसमें हम पंच को परमेश्वर मानते हैं। उनका इस चुनाव में मतदान नहीं करना। दोनों आपके पक्ष के थे, आप परिचित थे। कमलनाथ जी क्या आप इस वोट नहीं करने की अपनी परंपरा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में तहसीलदार 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया, सरपंच से प्रमाण पत्र के बदले में मांगे थे डेढ़ लाख रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button