भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, रक्षाबंधन पर झमाझम बारिश की संभावना; आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून गतिविधियां एक्टिव हो गई हैं। प्रदेश में बीती रात इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान 1 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह का मौसम रहेगा। हालांकि, कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को भोपाल में जोरदार बारिश होने की संभावना है।

इस तारीख से शुरू होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवातीय घेरा भी बन गया है। 7 अगस्त को नया सिस्टम बनने के संकेत हैं। जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। बताया जा रहा है कि 8 अगस्त से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से करीब 7% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर अब तक करीब 20 इंच बारिश होनी थी, जबकि इस बार 21 इंच हो चुकी है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, सागर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर रीवा, जबलपुर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि कुक्षी में 13, जावद में 11, भितरवार, छतरपुर में 9, मुलताई में 8, ओरछा, श्योपुरकलां में 7, बेगमगंज, अंजद में 6 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, चंबल एवं रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, मंदसौर एवं नीमच जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, भोपाल संभागों के जिलों में तथा बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button