शिक्षा और करियर

जेईई मेन के चौथे सेशन का रिजल्ट जल्द होगा जारी, jeemain.nta.nic.in पर चेक करें स्टूडेंट

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी की एनटीए आज जेईई (ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम) मेन के चौथे सेशन का रिजल्ट जारी करेगी। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए JEE Main के एडमिट कार्ड पर मेंशन रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करनी होगी। जेईई मेन 2021 के चौथे अटेम्प्ट में लगभग 7.32 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। JEE मेन 2021 के टॉप 2 लाख 50 हजार कैंडीडेट JEE एडवांस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाएं।
  • JEE मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या, जन्म तिथि फिल करें।
  • जेईई मेन 2021 रिजल्ट कॉपी डाउनलोड करें।
  • स्टूडेंट इसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।

AIR भी जारी की जाएगी

एनटीए सेशन 4 के रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ और ऑल इंडिया टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। उम्मीदवारों को उनकी पसंद और जेईई मेन 2021 के ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा, जिसे केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSB) या ज़ॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिड किया जाएगा।

चार सत्र में आयोजित हुई थी परीक्षा

इस बार जेईई मेन 2021 की परीक्षा चार सेशन में आयोजित की गई थी। पहला सेशन फरवरी में हुआ था। इसमें 6 स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। वहीं मार्च में आयोजित JEE मेन सेशन 2 में 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। तीसरे सेशन में 17 छात्रों ने परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जेईई मेन तीसरे सत्र 2021 की परीक्षा जुलाई में हुई थी और पहले आयोजित सभी तीन सत्रों में तीसरे सत्र में सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल हासिल किया गया था। चौथे सेशन की परीक्षा 1 सितंबर को संपन्न हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button