
हेमंत नागले, इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना हुई। इस पर एक राह चलते ऑटो चालक ने घटना में घायल युवक की मदद करते हुए उसे सीधे थाने लेकर गया। लेकिन, पुलिस वाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाय ऑटो चालक से ही कह दिया कि तुम उसे थाने लेकर जाओ हम आते हैं। ऑटो चालक द्वारा घायल को एमवाय अस्पताल लेकर जाया गया। लेकिन, पुलिसकर्मी कोई जानकारी देने को तैयार नहीं थे।
क्या है पूरा मामला ?
चश्मदीद की माने तो सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मुनाफ नामक युवक को पारिवारिक विवाद के चलते उसी के किसी परिचित ने चाकूबाजी की घटना की, जहां पर ऑटो चालक इंसानियत के नाते उसे पहले थाने लेकर पहुंचा था। लेकिन, पुलिसकर्मी घायल को अस्पताल ले जाने की बजाय ऑटो चालक से ही कह दिया कि तुम उसे अस्पताल लेकर जाओ। वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, पुलिस के अधिकारी किसी प्रकार की कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है।
#इंदौर : दिनदहाड़े हुई #चाकूबाजी की #घटना। #घायल युवक को ऑटो चालक थाने लेकर पहुंचा तो #पुलिसकर्मी ने कहा- #अस्पताल लेकर जाओ, हम आते हैं। #सेंट्रल_कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।#indorepolice #mppolice #CentralKotwali #Indore #PeoplesUpdate pic.twitter.com/V5SdAoTU6T
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 28, 2023
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
जहां कुछ ही महीनों में शहर में कई जगह चाकूबाजी की घटना लगातार हो रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी इस बात को मानने को तैयार नहीं कि शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। बात की जाए कुछ महीनों की तो सैकड़ों चाकूबाजी की घटना में कई लोग मौत के घाट उतार चुके हैं। इसके बावजूद भी अपराधी के हौसले बुलंद है।