ताजा खबरराष्ट्रीय

UP के बुलन्दशहर में वाहन ने दो बच्चों सहित तीन लोगों को कुचला, तीनों की मौत

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे पार करते समय एक वाहन ने सड़क पार कर रहे दो मासूम बच्चों समेत 3 लोगों को कुचल दिया। एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि, सुबह करीब 10 बजे खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 91 पर एक निजी मेडिकल कालेज के सामने कुछ लोग सड़क पार कर रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहा छोटा हाथी नामक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क पार कर रहे दो बच्चों सहित तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

UP पुलिस के एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश रशीद कालिया ढेर

झांसी। यूपी के झांसी में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। कानपुर के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में वंछित बदमाश राशिद कालिया के साथ शनिवार सुबह एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश रशीद के सीने के पास लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में हुई। राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी और इस पर इनाम भी घोषित था।

मुंबई के बांद्रा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, पांच लोग घायल

प्रतीकात्मक फोटो।

बांद्रा। महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा इलाके में शनिवार तड़के एक घर में एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद आग लगने से पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़यिां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायलों की पहचान निखिल जोगेश दास, राकेश रामजनम शर्मा, एंथोनी पॉल थेंगल, कालीचरण माजीलाल कनौजिया और शान अली जाकिर अली सिद्दीकी के रूप में हुई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button