
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी महज इस बात से देखी जा सकती है कि होटल से लेकर अस्पताल तक फुल हो चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि फ्लाइट के टिकट्स भी मिलना मुश्किल हो गए हैं। इसके साथ ही दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।
होटल के रेट्स हाई, अस्पताल में रुक रहे लोग
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अहमदाबाद में होटल के रेट्स काफी हाई हो गए हैं। अगर आप अहमदाबाद में होटल की सोच रहे हैं तो आपको 2 रात के लिए 43 हजार रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर तुषार पटेल ने बताया कि होटल के रेट्स को देखते हुए कई क्रिकेट प्रेमियों ने खुद को बीमार बताते हुए अस्पताल में ठहरने का इंतजाम कर लिया है।
आसमान छू रहे फ्लाइट्स के दाम
मुंबई से अहमदाबाद का किराया तीन गुना से ज्यादा हो गया है। दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स के नॉर्मल रेट्स करीब 3 हजार रुपए हैं, लेकिन मैच के लिए दर्शकों की दीवानगी को देखते हुए आपको 10 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर टिकट्स की कालाबाजारी भी जोर-शोर पर है। बावजूद इसके फैंस किसी भी तरह से टिकट की जुगाड़ करने में लगे हुए हैं।
लग्जरी ट्रेनों की सीटें हुईं फुल
मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों की सभी सीटें फुल हो गई हैं। वंदे भारत, शताब्दी, हमसफर में नो रूम की स्थिति बन गई है। मुंबई से अहमदाबाद आने वाली ट्रेन तेजस में भी जगह नहीं है। यही हाल दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों का भी है। इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है।
बॉलीवुड सिंगर्स महफिल में लगाएंगे चार चांद
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का टॉस 1.30 बजे होगा। इससे ठीक एक घंटे पहले बॉलीवुड सिंगर्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। इसमें मशहूर सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह और सुखविंदर के नाम शामिल हैं। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है।