ग्वालियरमध्य प्रदेश

दतिया के जंगल में एयरक्राफ्ट का अभ्यास; धमाकों से रतनगढ़ माता मंदिर में सहमे श्रद्धालु, उठते धुएं का बनाया वीडियो

मप्र के दतिया सुप्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के जंगल में आज एयरक्राफ्ट अभ्यास के दौरान गोले फेंके गए। जिससे लोग डरे हुए नजर आए। वहीं रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचे श्रद्धालुजनों ने भी एयरक्राफ्ट से गोले फेंके जाने की बात कही और उन्होंने जंगल में गिरे गोलों के बाद उठते धुएं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में 4 युवक नर्मदा नदी में डूबे; गोताखोर ने निकाले शव, बुदनी से स्नान करने पहुंचे थे 6 दोस्त

जंगलों में धुएं का गोला दिखाई दिया

जानकारी के अनुसार, दतिया जिले के रतनगढ़ माता मंदिर के जंगल में धमाकों का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जंगल में एक के बाद एक एयरक्राफ्ट से गोले गिराए जाने के धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। बमबारी से मंदिर पहुंचे श्रद्धालुजनों में दहशत छा गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि आसमान में एयरक्राफ्ट देखे गए और उसके बाद उनसे नीचे बम फेंके जाने पर धुआं का गोला भी दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट से लगभग 3 से 4 गोले नीचे गिराए गए जिससे जंगलों में जोरदार धमाका हुआ है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में दर्दनाक हादसा: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही बस पलटी, 3 की मौत, 36 यात्री घायल

गिजोरा जंगल में गिराए गए गोले

एसपी अमन राठौर ने बताया के यह गोले ग्वालियर जिले में आने वाले गिजोरा के जंगलों में गिरे हैं, जिसके धमाके का असर मंदिर के आसपास देखने में मिला है। इसके साथ उन्होंने बताया कि रोज की तरह ग्वालियर एयर बेस से उड़ने वाले वायु सेना के एयरक्राफ्ट अभ्यास कर रहे थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button