
स्टाइलिश नंबर प्लेट पड़ेगी भारी। लोग अजीबो-गरीब नाम जैसे दिखने वाली नंबर प्लेट्स लगवा रहे हैं। शनिवार को डीसीपी (यातायात) महेशचंद जैन ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चलाते पुलिस वाले और आम लोग पकड़े गए तो कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: EOW का रीवा में टाइम कीपर के घर पर छापा, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत
वाहन चालकों पर की जा रही कार्रवाई
डीसीपी जैन के मुताबिक, नियम सभी के लिए हैं। पिछले 15 दिनों से यातायात पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मानक विरुद्ध नंबर प्लेट बनाने और लगाने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कि जा रहे हैं। ऐसे में पुलिसवालों में भी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को पत्र लिख कर कहा कि कुछ पुलिसकर्मी नंबर प्लेट मानक अनुसार नहीं लगा रहे हैं।
नंबर नोट करने में होता है धोखा
डीसीपी जैन के अनुसार, कई वाहन चालक अपने वाहनों पर सही तरीके से नंबर नहीं लिखवाते हैं। इससे जब कभी किसी वाहन से दुर्घटना होती है तो उसका नंबर नोट करने वाले धोखा खा जाते हैं। ऐसे ही शहर में चेन लूट व अन्य वारदात करने वाले बदमाश भी गलत तरीके से लिखे नंबर वाले वाहनों का उपयोग करते हैं, ताकि लोगों को पहचानने में परेशानी आए।
इस तरह बदल रहे नंबर डिजाइन
- 6161 – दादा
- 4141 – पापा
- 8055 – बॉस
- 0214 – राम
- 5171 – साईं
- 4137 – भाऊ
- 2127 – भरत
- 4169 – यादव
- 4912 – पवार
- 0116 – बाघ
क्या है नंबर प्लेट के नियम?
इन नियमों से व्हीकल के प्राइवेट या कमर्शियल होने की जानकारी मिलती है। मसलन प्राइवेट व्हीकल के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड सफेद और उस पर ब्लैक कलर से नंबर लिखे होने चाहिए। वहीं कमर्शियल वाहनों के लिए पीले बैकग्राउंड में ब्लैक कलर से नंबर लिखवाना चाहिए। अगर नंबर प्लेट का बैकग्राउंड पीला और उस पर लाल रंग से नंबर लिखे हों तो इसका मतलब है, कि ये गाड़ी का टेम्पररी रजिस्ट्रेशन है। ट्रेड सर्टिफाइड वाहनों में लाल रंग के बैकग्राउंड में सफेद रंग से नंबर लिखे जाते हैं।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, डूब प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की समस्याएं रखीं