
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को खरगोन दंगे में घायल हुए शिवम से वीडियो कॉल पर बात की। शिवम का उपचार इंदौर के एक अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि चिंता मत करना, जल्दी ठीक हो जाओगे। तुम्हारे इलाज में तुम्हारा मामा किसी तरह की कमी नहीं आने देगा।

शिवम अब पहचानने लगा है : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे शिवम का इलाज और देखभाल करने वाले सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही डॉक्टर्स से आग्रह भी करता हूं कि शिवम के पूर्णत: स्वस्थ होने तक उसका पूरा ध्यान रखा जाए। मुझे खुशी है कि शिवम अब लोगों को पहचानने भी लगा है। मैंने पूछा कि मुझे पहचाना तो कहा कि ‘मामा’। हां, मेरे बच्चे, तुम जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाओगो। तुम्हारे इलाज में तुम्हारा मामा किसी तरह की कमी नहीं आने देगा।
सीएम बोले- मेरा भी एक्सीडेंट हुआ था
सीएम शिवराज ने शिवम को हौसला दिया और कहा कि कहा कि मेरा भी एक बार एक्सीडेंट हुआ था। कई फ्रेक्चर थे। तुम ठीक हो जाओगे और फिजियोथेरैपी से सब चीजें सामान्य हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को भी शिवम के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कृषि मंत्री कमल पटेल शिवम से मिलने पहुंचे थे। शिवम ने मुख्यमंत्री से बात करने की इच्छा जताई थी। कमल पटेल ने वादा किया था कि भोपाल जाकर वे बात कराएंगे।
गृह मंत्री ने की शिवम से मुलाकात
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मंगलवार को शिवम का हालचाल जानने पहंचे थे। उन्होंने कहा कि खरगोन हिंसा में घायल शिवम से आज इंदौर के निजी अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और इस हिम्मती बच्चे का कुशलक्षेम जाना। बेहद खुशी की बात है कि शुभम के हौसले और समय पर बेहतर इलाज मिलने से अब उसकी स्थिति में काफी सुधार आया है। डॉक्टरों के अनुसार शीघ्र ही वह ठीक होकर घर लौट सकेगा।