
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के पलासिया थाना स्थित सेंट अर्नाल्ड स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर प्रकरण दर्ज हुआ है। स्कूल संचालक द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को एक ही दुकान से सभी किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार द्वारा पलासिया थाने में स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, वहीं स्कूल संचालक को हिदायत भी दी गई है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी संजय बैस ने बताया कि मंगलवार को पलासिया थाने पर पहुंचे तहसीलदार अरुण कुमार तिवारी द्वारा प्राचार्य सेंट अर्नाल्ड स्कूल, लालाराम नगर के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज करवाया गया है। तहसीलदार को शिकायत मिली थी कि स्कूल संचालक द्वारा लगातार एक ही दुकान से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर द्वारा तुरंत पुलिस थाने पर स्कूल संचालक के खिलाफ शिकायत कर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कराया गया।
पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी स्कूलों द्वारा एक ही दुकान से किताबें खरीदने के लिए दबाव ना बनाने को लेकर एक आदेश निकाल चुके हैं। जिसमें कलेक्टर ने साफ कह दिया था कि यदि किसी भी स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उसके बावजूद भी लालाराम नगर स्थित सेंट अर्नाल्ड स्कूल की शिकायत मिली, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
#इंदौर : #कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करने पर #सेंट_अर्नाल्ड_स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज। एक ही दुकान से किताबें खरीदने का बना रहे थे दबाव।@IndoreCollector @schooledump #School #StArnoldsHigherSecondarySchool #Books #MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/6knIJgH7jM
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 26, 2023