जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सीधी में CM शिवराज का ऐलान, MP में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7250 और सहायिकाओं को 6500 रुपए मिलेगा मानदेय

सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सीधी जिले के दौर पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने सीधी जिले के नौढ़िया में सीधी मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तर वाले अस्पताल का भूमिपूजन किया। वहीं सीधी में सीएम ने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 7250 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय मैंने पहले बढ़ाकर 6,500 रुपए किया था, आज उसे फिर बढ़ाकर 7,250 रुपए कर रहा हूं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भी मानदेय 5,750 से बढ़ाकर 6,500 रुपए महीने दिया जाएगा।

सीधी में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • सेमरिया को नगर परिषद बनाया जाएगा।
  • धौहनी के गिजवार में सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा।
  • हनुमानगढ़ उपतहसील को तहसील बनाया जाएगा।
  • पटपरा के 35 गांव में लिफ्ट इरिगेशन से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • लोक सेवा केंद्रों में विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क को 40 से घटाकर 20 रुपए किया जाएगा।

महीने सिर्फ 100 रुपए आएगा बिल : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य हर बहन की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपए करना है। अभी लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपये मिल रहे हैं। अक्टूबर से 1250 रुपए खाते में आएंगे, जल्दी ही इसे 3 हजार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कोई गरीब झोपड़ी में न रहे इसके लिए सीएम आवास योजना बनाएंगे। पीएम आवास योजना में छूटे लोगों को सीएम आवास योजना में शामिल करके मकान बनाकर दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि 1 किलो वॉट बिजली जलाने वाले का बिजली बिज माफ कर दिया गया है। अगले महीने बिजली बिल जीरो आएगा। उसके बाद हर महीने सिर्फ 100 रुपए बिल ही आएगा।

सीधी अद्भुत और सिद्ध है : सीएम

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सीधी सचमुच में  अद्भुत और सिद्ध है। मैं सीधी की जनता को दोनों हाथ जोड़कर, शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। मैं सीधी पहले भी कई बार आया हूं, लेकिन आज लाड़ली बहनों ने, बुजुर्गों तथा भांजे-भांजियों ने जी भर कर, जो आशीर्वाद की वर्षा की, वह अद्भुत है।

मेडिकल कॉलेज एवं 100 बिस्तर वाले अस्पताल का भूमिपूजन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद सीधी और आसपास के जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। सीएम ने सीधी जिले के नौढ़िया में सीधी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। उन्होंने रामपुर नैकिन सिविल अस्पताल का भूमिपूजन भी किया। यह अस्पताल 100 बिस्तरों से युक्त होगा। मुझे विश्वास है कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के साथ ही मेरे भांजे-भांजियों को उन्नत शिक्षा भी उपलब्‍ध हो सकेगी।

सीधी के लिए सौभाग्य के उदय का दिन : सीएम

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आज का दिन सीधी के लिए सौभाग्य के उदय का दिन है। इस जिले में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है। इसके लिए वे इस क्षेत्र के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं। मेडिकल कॉलेज बन जाने से न सिर्फ सीधी के लोगों को बल्कि आसपास के जिले के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। सीएमचौहान ने इस अवसर पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में भी शिरकत की। जनदर्शन के दौरान उन्होंने एक विशेष वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button