इंदौरग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

खंडवा में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, चार की हालत गंभीर; जानें कैसे हुआ हादसा

खंडवा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंदौर रोड पर खंडवा के रुस्तमपुर गांव में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी महाराष्ट्र से उज्जैन आ रहे थे, तभी अचानक ड्राइवर ने झपकी लग गई, जिसके कारण पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। श्रद्धालु महाराष्ट्र के अकोला, अमरावती जिले के रहने वाले बताए गए हैं। हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों में सागर पिता रामदास (23), आरती बाई पति ताराचंद (55), पूजा पति मनोज (31) हैं। एक महिला की हालत गंभीर है, जिसे खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

राजस्थान के सलूंबर में चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, मामा-भांजी की मौत

जयपुर राजस्थान के सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से बाइक सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डांडिया खेड़ा गांव के पास हादसा उस समय हुआ, जब बाइक सवार मोतीलाल मीणा (50) अपनी बहन मावली बाई (60) और उसकी बेटी धूलेश्वरी (17) के साथ महाशिवरात्रि के लिए पूजा का सामान लेने बाजार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गांव के पास अचानक बिजली का तार टूट गया, जिससे बाइक सवार करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से मोतीलाल और उसकी भांजी धूलेश्वरी की मौत हो गई, लेकिन मावली बाई को कोई चोट नहीं लगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BSF ने भारत-पाक सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे युवक को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

(फाइल फोटो)

जयपुर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक कथित घुसपैठिये को गोली मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना बीएसएफ की सुंदरपुरा चौकी के पास बीती रात हुई। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने लगभग 30 साल के एक युवक को पाकिस्तान की ओर से आते देखा। इस पर जवानों ने उसे लौटने की चेतावनी दी, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। केसरीसिंहपुर थाना के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीएसएफ जवानों की गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ ‘फ्लैग मीटिंग’ की जाएगी, जिसमें जवान उन्हें शव लेने के लिए कहेंगे। अगर वे शव नहीं लेंगे तो भारत में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

भिंड में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े होटल संचालक के बेटे को मारी गोली

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड शहर से मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक होटल संचालक के बेटे की आज तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई। होटल संचालक विनोद जैन भाजपा से जुड़े नेता बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के इटावा रोड स्थित एक होटल में होटल संचालक विनोद जैन का परिवार रहता है। विनोद जैन का 23 वर्षीय पुत्र प्रणाम जैन होटल के एक कमरे में सो रहा था। अज्ञात लोग होटल में घुसे और प्रणाम जैन पर ताबडतोड़ गोलियां चला दी, जिससे प्रणाम जैन की मौके पर ही मौत हो गई। प्रणाम को पांच गोलियां लगीं हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर होटल कर्मचारी कमरे में पहुंचे, तब तक हमलावर भाग चुका था। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी असित यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बहराइच में एसएसबी जवान ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Suicide

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि नानपारा-रुपईडीहा हाइवे पर अगैया में स्थित एसएसबी मुख्यालय में शुक्रवार को एक जवान का शव फंदे से लटकता मिला। मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी और कोतवाल मौके पर पहुंचे। बागपत जिले के थाना छपरौली अंतर्गत राठौरा गांव निवासी रवि आर्या (35) की तैनाती एसएसबी 42वीं वाहिनी में थी। उनका आवास नानपारा कोतवाली अगैया में स्थित एसएसबी मुख्यालय में है। हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह एसएसबी जवान अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो अन्य साथियों ने आवाज लगाई। आवाज के बाद भी अंदर से कोई प्रक्रिया न होने पर अन्य जवानों ने खिड़की से कमरे में देखा तो रवि आर्या पंखे में फंदे से लटकता मिला। सभी ने जवान के आत्महत्या की जानकारी कमांडेंट को दी।

कमांडेंट ने मौके पर पहुंच कर मृतक जवान के घर सूचना दी। कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय और सीओ राहुल पांडेय भी मौके पर पहुंचे। सभी ने जांच की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसएसबी जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जवान ने आत्महत्या क्यों की, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। परिवार के लोगों को बागपत में सूचना दे दी गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button