क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS 4th Test : ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट, भारत ने 2-1 से अपने नाम की सीरीज; ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथी सीरीज जीती

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर रहा। ऐसे में सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने डटकर बल्लेबाजी की और 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कंगारुओं से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी है। इतना ही नहीं, भारत ने लगातार छठीं बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत का दबदबा

  • पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता (नागपुर)
  • दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता (दिल्ली)
  • तीसरा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता (इंदौर)
  • चौथा टेस्ट- मैच ड्रॉ हुआ (अहमदाबाद)

IND vs AUS: पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे

  • 2-1 (भारत, 2017)
  • 2-1 (भारत, 2018-19)
  • 2-1 (भारत, 2020-21)
  • 2-1 (भारत, 2023)

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

पहला: 11वें ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने नाइटवॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन को LBW कर दिया। कुह्नमैन ने 35 गेंद में छह रन बनाए।

दूसरा: अक्षर पटेल ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया।

विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक

विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है। यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है। टेस्ट में 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद उन्होंने सेंचुरी लगाई है। उनके बल्ले से करीब 3 साल के बाद कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था। टेस्ट में 3 साल 3 महीने और 2 सप्ताह बाद उनके बैट से टेस्ट शतक लगा है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-

  • सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
  • राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
  • सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
  • विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड-

  • विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
  • जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
  • स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक
  • केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test : चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 571 पर ऑलआउट; विराट कोहली ने बनाए 186 रन, दोहरे शतक से चूके

संबंधित खबरें...

Back to top button