
मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में सोमवार को माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान मुश्किल में पड़ गई है। तेज आंधी-तूफान के चलते शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में रोका गया। रोपवे में सवार श्रद्धालु हवा में झूलने लगे। बताया जा रहा है कि मौसम बिगड़ते ही बिजली गुल हो गई है।

80 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, 28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि दोपहर से आंधी और बारिश के चलते बिजली गुल हो गई और ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया।

मैहर माता मंदिर में हवा में लटके 80 श्रद्धालु, रोपवे रास्ते में अटका। देखें वीडियो…#BreakingNews #Maihar #RopeWay #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wdZqWUwG7h
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 23, 2022
ये भी पढ़ें- Mausam Update : MP में गर्मी से राहत, इन जगहों पर बारिश के आसार; जानें प्रमुख शहरों का तापमान