अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में ट्रेन बोगी ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

भागलपुर। बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एक बोगी को ट्रक की ट्राली पर लादकर स्टेशन की ओर ले जाने के दौरान दुर्घटना हो गई। ट्रक के अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा जाने से ट्रेन बोगी सड़क पर गिर गई। मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे परिसर में एक रेस्तरां बनने जा रहा है जिसका काम एक एजेंसी को दिया गया है। उक्त एजेंसी के द्वारा बोगी को एक ट्रक ट्राली पर लाद कर लाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

चौबे ने बताया कि यह एक सड़क हादसा है, फिर भी रेलवे द्वारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेलवे यार्ड में रखी उक्त बोगी से रेस्तरां निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते इसे ट्रक पर लादकर भागलपुर रेलवे जंक्शन परिसर की ओर लाया जा रहा था तभी लोहिया पुल के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना होने से बोगी नीचे गिर पड़ी।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

NITI आयोग के पूर्व VC अरविंद पनगढ़िया वित्त आयोग के चेयरमैन नियुक्त किए गए

नई दिल्ली। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया को वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वित्त मंत्रालय ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की हैं। सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव ऋत्विक रंजनम पांडेय आयोग के सचिव होंगे। इसमें कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अरविंद पनगढ़िया को चेयरमैन बनाते हुए वित्त आयोग का गठन करके प्रसन्न हैं। आयोग के सदस्यों को अलग से अधिसूचित किया जाएगा।” आयोग पांच साल की अवधि (2026-27 से 2030-31) के लिए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2025 तक राष्ट्रपति को सौंपेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने 16वें वित्त आयोग के संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को मंजूरी दी थी।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका, दो बच्चों की मौत

फाइल फोटो

बलूचिस्तान। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस थाने को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया। रिमोट-नियंत्रित बम विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को प्रांत के बोलान जिले के माच इलाके में हुई। बम जेल रोड पर पुलिस थाने की इमारत के ठीक पीछे एक ठेले के नीचे छुपाया गया था। थाने के करीब ही एक छोटा सा बाजार है। बम धमाका रिमोट से किया गया जिसमें पास से गुजर रहे 10 और 12 वर्ष के दो बच्चों की मौत हो गई।

मुंबई में 31 साल बाद पकड़ाया मर्डर का आरोपी, 1992 में मिली थी बेल

मुंबई। मुंबई पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 62 वर्षीय आरोपी को 31 साल बाद पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी की पहचान दीपक भिसे के तौर पर की गई है। दीपक 1989 में एक शख्स राजू चिकना की हत्या और धर्मेंद्र सरोज के मर्डर की सुपारी लेने के मामले में आरोपी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, भिसे को 1992 में जमानत मिल गई थी। लेकिन उसके बाद वह कभी भी अदालत में पेश नहीं हुआ, इसपर अदालत ने 2003 में उसे फरार घोषित कर दिया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस जब भी कांदिवली के तुलस्करवाड़ी में भिसे के आवासीय पते पर जाती थी तो स्थानीय लोग कहते थे कि शायद भिसे की मौत हो गई है। हम फिर भी उसकी तलाश करते रहे।” उन्होंने बताया कि पुलिस को किसी तरह भिसे की पत्नी के मोबाइल फोन का नंबर मिल गया और इसके बाद नालासोपारा में भिसे का पता लगा लिया गया। जिसके बाद शुक्रवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि, भिसे अपने परिवार के साथ इस इलाके में बस गया था और जीवनयापन के लिए पेड़ काटने के ठेके लेता था।

दिल्ली में नशे में धुत पुलिसकर्मी की कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में नशे में धुत्त पुलिसवाले ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान अमित झा (42) के रूप में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मायापुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम की। वहीं दिल्ली पुलिस ने शनिवार (30 दिसंबर) को बताया कि, पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार (45) के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 और 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button