जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Assembly By-Election : MP के अमरवाड़ा समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगी वोटिंग

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर चुनावों का बिगुल बजा दिया है। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा समेत में 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3, बिहार की 1, बंगाल की 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

कांग्रेस विधायक के BJP में जाने से खाली हुई थी अमरवाड़ा सीट

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। जिससे चुनाव आयोग ने इस सीट को खाली घोषित कर दिया था।

उपचुनाव की जरूरी तारीखें

नोटिफिकेशन जारी करने की तारीक – 14 जून, 2024

नामांकन करने की अंतिम तिथि – 21 जून, 2024

नामांकन पत्रों की जांच – 24 जून, 2024

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 26 जून, 2024

उपचुनाव में मतदान की तारीख – 10 जुलाई, 2024

मतगणना की तारीख – 13 जुलाई, 2024

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

लोकसभा चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत मिला

हाल ही में देश में लोकसभा की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हुए। जिसके नतीजे 4 जून को आए। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA को पूर्ण बहुमत मिला। एनडीए ने 293 सीटें हासिल की, जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली। 9 जून को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली।

ये भी पढ़ें- PM Modi Oath Ceremony : मोदी 3.0 कैबिनेट में 71 मंत्री, कौन-कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा, यहां देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button