ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के बरखेड़ा सालम में सीमांकन के दौरान हुआ हंगामा, महिला ने खाया जहर, गुस्साए किसानों ने किया पथराव

भोपाल। शहर के खजूरी थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा सालम गांव में शनिवार को जमीन के सीमांकन को लेकर ग्रामीणों और जमीन विक्रेता पक्ष के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे पटवारी और जमीन बेचने वाले पक्ष पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जमकर पथराव किया। इसी बीच तनाव बढ़ने पर किसान की पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

क्या है मामला?

दरअसल, बरखेड़ा सालम में एक किसान की जमीन को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ, जब यह पता चला कि किसान के भाई ने उसकी जमीन को बिना उसकी जानकारी के बेच दिया। यह जमीन विवाद के पहले से ही एसडीएम कार्यालय में लंबित है। किसान के परिवार और जमीन खरीदने वाले पक्ष के बीच भूमि के सीमांकन (नपती) को लेकर विरोध बढ़ता गया। ग्रामीणों का आरोप था कि जमीन का बंदोबस्त और सीमांकन में गड़बड़ी हुई है।

देखें वीडियो…

ग्रामीणों ने प्रशासनिक दल पर किया हमला

जमीन के सीमांकन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची, तभी ग्रामीणों ने सीमांकन का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और प्रशासनिक दल पर हमला किया गया। गुस्साए किसानों ने स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के वाहन पर पथराव किया। तनाव के बीच किसान की पत्नी ने स्थिति से परेशान होकर जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की। टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है, ताकि स्थिति न बिगड़े। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन जमीन विवाद के चलते बरखेड़ा सालम में तनाव का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- सीधी में लोकायुक्त की कार्रवाई : हेड कॉन्स्टेबल को 15 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, FIR से नाम हटाने के एवज मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button