
भोपाल के मिसरोद इलाके में रहने वाली बीएससी की छात्रा ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया। घटना बुधवार की है। गुरुवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल पर फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और साथ ही परिजनों के बयान भी नहीं हो पाए हैं। मृतिका बैतूल जिले की निवासी थी। छात्रा दो साल पहले पढ़ाई के लिए भोपाल आई थी।
छोटी बहन के साथ रहती थी छात्रा
मृत छात्रा के बारे में बात करते हुए मिसरोद थाने के एएसआई दीपक टिटारे ने बताया की छात्रा बैतूल की रहने वाली थी। भोपाल में उसकी बड़ी की शादी हुई है, जहां वो अपनी छोटी बहन के साथ एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई करने के लिए आई थी। बुधवार को उसके रिश्तेदार जब दूसरे शहर गए तो उसने ये कदम उठाया। परिजन शव को बैतूल ले गए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
रात के समय महिमा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे मिसरोद थाने के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के कारण उसकी जान गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और परिजनों के बयान भी अभी तक दर्ज नहीं किए गए हैं।