इंदौरमध्य प्रदेश

ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत; 11 घायल, CM शिवराज ने जताया दुख

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नागदा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल के बच्चों से भरे वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि, 11 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ है।

एंबुलेंस नहीं मिली… बस से अस्पताल रेफर किया

एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण घायलों को बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि तीन बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। वहीं, अन्य घायलों का इलाज चार अस्पतालों में जारी है। स्कूल वाहन में सवार 12 बच्चे नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के थे।

कैसे हुआ हादसा ?

उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि झिरनिया के पास नागदा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बच्चों से भरे स्कूल वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि जिस वाहन में बच्चे बैठे थे वो उन्हेल और आसपास के बच्चों को लेकर फातिमा कॉन्वेंट और एगोशदीप स्कूल के लिए निकला था।

उज्जैन में स्कूल वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर

 

 

तीसरी से सातवीं क्लास के हैं बच्चे : कलेक्टर

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान स्कूल वाहन (तूफान) में 15 बच्चे सवार थे। उन्होंने बताया कि ये सभी बच्चे तीसरी से सातवीं क्लास के हैं। जिनकी उम्र 6 से 15 साल के बीच है। घायलों का इलाज उज्जैन के ऑर्थो, संजीवनी, इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल और नागदा में चल रहा है।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई

जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वाहन पूरी तरह से पिचककर पलट गया। राहगीरों की मदद से रस्सी से खींचकर वाहन को सीधा किया गया। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बच्चे गाड़ी में फंसे हुए थे, बड़ी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया।

स्कूल वाहन में 15 बच्चे और ड्राइवर सवार था

  • सुमित मदारिया (क्लास-11th) निवासी उन्हेल
  • निहारिका मदारिया (क्लास-10th)
  • पर्व जैन (क्लास-3rd)
  • दर्शन जैन (क्लास-5th)
  • अनुष्का सेकवाडिया (क्लास-10th)
  • भाव्यांश जैन (क्लास-6th)
  • प्रयाग जैन (क्लास-5th)
  • उमा वाकतलिया (क्लास-8th)
  • हरीश वाकतलिया (क्लास-6th)
  • हिमांशु मंडावलिया (क्लास-4th)
  • प्रियांशी मंडावलिया (क्लास-2nd)
  • अक्षत ढोढरिया (क्लास-3rd)
  • तनिषा पिता राजेश मेहता (एगोशदीप स्कूल नागदा)
  • श्रेयांस पिता राजेश मेहता (एगोशदीप स्कूल नागदा)
  • इनाया, निवासी उन्हेल
  • वाहन ड्राइवर- तैय्यब, निवासी ग्राम पासलोद

इन बच्चों की हुई मौत

  • भाव्यांश पिता सतीश जैन (13 वर्षीय), निवासी उन्हेल
  • सुमित (18 वर्षीय) पिता सुरेश
  • उमा (15 वर्षीय) पिता ईश्वरलाल धाकड़, निवासी उन्हेल
  • इनाया पिता रमेश नन्देदा (6 वर्षीय), निवासी उन्हेल

सीएम शिवराज ने जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

 

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button