जबलपुरमध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में बस ने बुआ-भतीजे को रौंदा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने बुआ और भतीजे को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह हादसा शुक्रवार सुबह जिले के करेली में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, उमा बाई अपने भतीजे सागर को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रही बस ने उनको रौंद दिया। घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को लेकर मौके से भाग गया। समय रहते मौके पर पहुंची सुआतला पुलिस ने पीछाकर बस को पकड़ लिया है। लेकिन, ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे को लेकर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ ही बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button