
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह तालाब में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है। कमला पार्क के सामने शीतल दास की बगिया में युवक डूब गया। सूचना मिलते ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोर आसिफ और फैजुल्लाह की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया है। हालांकि, अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, इसी हफ्ते में यह दूसरा मामला है जब युवक शीतल दास की बगिया में डूब गया। लगातार हादसे होने के बाद भी शीतल दास की बगिया में युवक और बच्चे नहाने के लिए जा रहे हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1661621013627510784
ये भी पढ़ें- बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से करने पर पीएम मोदी मांगें माफी : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह