खेलताजा खबर

Paris Olympics 2024 : जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, PM मोदी ने इस तरह की तारीफ; पाकिस्तान ने 32 साल बाद जीता ओलंपिक मेडल

पेरिस। भारत की स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक  की भालाफेंक स्पर्धा में 89.45 के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम को स्वर्ण पदक मिला। नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका। इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे।

टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं पाक नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया। उनका छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का था। पाक का 1992 बार्सिलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे।

अपडेट्स…

पीएम मोदी ने दी बधाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं। बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है। भारत बेहद ही खुश है कि वह एक बार फिर से ओलंपिक पदक के साथ लौट रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “सिल्वर जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।” पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट के साथ नीरज की तस्वीर भी शेयर की है।

नीरज का प्रदर्शन

पहला प्रयास: फाउल
दूसरा प्रयास: 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास: फाउल
चौथा प्रयास: फाउल
पांचवां प्रयास: फाउल
छठा प्रयास: फाउल

अरशद का प्रदर्शन

पहला प्रयास: फाउल
दूसरा प्रयास: 92.97 मीटर
तीसरा प्रयास: 88.72 मीटर
चौथा प्रयास: 79.40 मीटर
पांचवां प्रयास: 84.87 मीटर
छठा प्रयास: 91.79 मीटर

अरशद नदीम ने पाक को दिलाया पहला मेडल

पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम ने अपने देश को 32 सालों के बाद ओलंपिक मेडल जिताया है। पाकिस्तान आखिरी बार 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में कोई मेडल जीता था। नदीम ने अपने दूसरे थ्रो में भाले को 92.97 मीटर फेंका। इसके साथ ही ये ओलंपिक रिकॉर्ड भी बन गया। उनका छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का था। पिछला ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के आंद्रियास टी के नाम था, जिन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में 90-57 मीटर का थ्रो फेंका था. इस बार ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता।

भारत ने जीते हैं अब तक 5 मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं। 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है। सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया, उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है।

नीरज ने रचा इतिहास

सिल्वर मेडल के साथ ही नीरज चोपड़ा ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो लगातार 2 ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले भारत के लिए व्यक्तिगत इवेंट (शूटिंग) में अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग 2008 में गोल्ड जीता था। मगर वो इसके बाद कोई मेडल नहीं जीत सके।

7 अगस्त 2021 को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। टोक्यो ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था। मगर अब पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त के दिन नीरज गोल्डन कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। नीरज एक थ्रो को छोड़कर बाकी में टच में नहीं दिखे। नीरज ने जरूर 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो उनका ओलंपिक में अब तक का बेस्ट थ्रो रहा।

विनेश का संन्यास, लिखा- मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अयोग्य ठहराये जाने के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपनी मां प्रेमलता को संबोधित करते हुए लिखा, ‘मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001- 2024। मैं आप सभी की हमेशा ऋणी रहूंगी। मुझे माफ कर दीजिए।’

सीएएस ने सिल्वर मेडल की अपील स्वीकार की

विनेश ने कोर्ट ऑफ अर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) में सिल्वर मेडल के लिए अपील की है जो स्वीकार कर ली गई। इस पर फैसला शुक्रवार को आएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button